उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

230 किमी. पैदल चलकर गोंडा पहुंचा आठ लोंगों का ग्रुप - कोरोना वायरस का असर

देश में कोरोना के चलते 21 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान देवरिया से 8 लोगों का ग्रुप 230 किमी. की पैदल यात्रा करके शुक्रवार को गोण्डा पहुंचा. जब इनसे बात की गई तो इन्होंने बताया कि यह सभी लोग देवरिया से अपने घर बहराइच के जरवल क्षेत्र में जा रहे हैं.

group of eight people reached gonda
230 किमी. पैदल चलकर गोंडा पहुंचा आठ लोंगों का ग्रुप.

By

Published : Mar 28, 2020, 1:55 PM IST

गोंडाः कोरोना वायरस के खतरे से बचने के लिए पूरे देश को 21 दिन के लिए लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इस दौरान जो जहां है वहीं फंस गया है. लॉकडाउन होने के आदेश के बाद देश के विभिन्न शहरों मे रहकर मजदूरी करने वाले श्रमिक वर्ग परेशान हैं. हर कोई शहर छोड़कर अपने गांव पहुंचना चाह रहा है. ऐसे ही करीब आठ लोग देवरिया से पैदल चल कर 230 किमी. की दूरी तय कर शुक्रवार को गोंडा पहुचे और परेशान दिखे.

रोजी-रोटी का संकट
इन सभी को बहराइच जिले के जरवल जाना है. ये सभी लोग देवरिया जिले से पैदल चलकर तीसरे दिन गोंडा पहुंचे थे. जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि काम पूरा बंद होने के बाद उनके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है और ऐसे में वह किसी तरह से अपने घर पहुंचना चाहते हैं.

संक्रमण के बजाय घर पहुंचने की चिंता
देश में लॉकडाउन का आज तीसरा दिन है और इन तीन दिनों मे प्रदेश के लगभग सभी जिलों से वहां के दिहाड़ी मजदूरों के पलायन की तस्वीरें सामने आने लगी हैं. शहरों से अपने गांवों की तरफ पलायन कर रहे इन मजदूरों को इस खतरनाक वायरस के संक्रमण की चिंता के बजाय अपने घरों तक पहुंचने की चिंता है. इसके लिए वह सैकड़ों किमी. पैदल चलने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं.

कोरोना ने बंद कराया रोजगार
सरकार की तरफ से भी इनकी मदद के लिए अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा सके हैं. देवरिया से गोंडा पहुंचे युवकों का साफ कहना कि कोरोना महामारी ने उनका रोजगार बंद करा दिया ऐसे मे वह किसी तरह से अपने परिवार के बीच पहुंचना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details