गोण्डा :पुलिस ने शुक्रवार को एक अपरहरण की घटना का खुलासा किया. दरअसल, नोएडा में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली बीएससी फाइनल ईयर की एक छात्रा के अपहरण मामले में नोएडा पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस की जांच में छात्रा के अपहरण का मामला फर्जी निकला. पुलिस ने दावा किया कि अपहरण के एक दिन पहले, छात्रा खुद ही प्रेमी के साथ उसके घर चली गई थी. पुलिस के अनुसार, ऐसे में घरवालों ने इज्जत बचाने के चक्कर में अपहरण कांड का फर्जी किस्सा रच दिया. फिलहाल पुलिस ने प्रेमी संग छात्रा को गोंडा से बरामद कर लिया है.
आपको बता दें, पुलिस ने मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाई थी. पुलिस की शुरुआती जांच मे मिले संकेत चौंकाने वाले थे. पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस की मदद से छात्रा की लोकेशन ट्रेस की और उसे खोज निकाला. पुलिस ने पूछताछ में पाया कि छात्रा के अपहरण का मामला पूरी तरह फर्जी है. क्योंकि घटना के एक दिन पहले ही छात्रा खुद से प्रेमी के साथ घर से चली गई थी. पुलिस ने बताया कि छात्रा के घरवालों ने इज्जत बचाने के चक्कर में अपहरण कांड रच दिया. पुलिस ने छात्रा को प्रेमी संग गोंडा से बरामद किया है.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक मिली जानकारी के मुताबिक, बृहस्पतिवार को नोएडा के बादलपुर थाना इलाके से एक छात्रा अचानक गायब हो गई. लड़की के पिता ने छात्रा का अपहरण किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया. इसके बाद नोएडा पुलिस लड़की की खोज में लग गई. छात्रा की मोबाइल इनपुट के आधार पर नोएडा पुलिस गोण्डा पहुंची. नोएडा पुलिस व गोण्डा पुलिस एक साथ मिलकर, छात्रा को बरामद करने के लिए विधिक कार्रवाई में जुट गई. आज यानी शुक्रवार को पुलिस ने लड़की को उसके प्रेमी के साथ सकुशल बरामद कर लिया. लड़की के बरामद होने के बाद पुलिस ने खुलासा किया कि लड़की का अपहरण नहीं हुआ था. लड़की अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ फरार हुई थी. जांच में प्रथम दृष्टया अपहरण की पूरी घटना फर्जी निकली है. इज्जत बचाने के चक्कर में घर वालों ने अपहरण की साजिश रची थी.
इसे भी पढ़ें-यूपी के लिए AAP का दिल्ली वाला प्लान: मुफ्त बिजली का आइडिया यूपी में कितना होगा कारगर ?
एसपी गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा में खुलासा करते हुए बताया कि नोएडा से छात्रा का अपहरण शिकायत की गई थी, जिसमें अंशुमान तिवारी नाम के लड़के के ऊपर आरोप लगाया कि अपहरण कर लिया है. इसके बाद कार्रवाई करते हुए गोंडा व दिल्ली पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया. गौतम बुद्ध नगर के बादलपुर थाना से (केस क्राइम नंबर 427) अपहरण का मामला प्राप्त हुआ था. इसी इनपुट पर काम करने के लिए गोंडा में तीन टीमों का गठन किया गया था, जिसमें कोतवाली नगर की टीम एसओजी और सर्विलांस की टीम लगी हुई थी. जॉइंट कार्रवाई में छात्रा को रिकवर करा लिया गया है. इस कार्य को कम समय में करने के लिए गोंडा पुलिस को भी शासन के द्वारा एक लाख रुपये इनाम की घोषणा की गई है. इस मामले में अन्य न्यायिक विधिक कार्यवाही की जा रही है.