गोण्डा:कहते हैं उम्र किसी प्रतिभा की मोहताज नहीं होती. कुछ ऐसा ही कर दिखाया है गोंडा जिले के प्राथमिक स्कूल भीकमपुरवा में क्लास 4 में पढ़ने वाली अंशिका मिश्रा छात्रा ने. देश के 29 राज्यों उसकी राजधानी और 726 जिलों के नाम 6 मिनट 26 सेकंड में बता कर इंडिया बुक ऑफ द रिकॉर्ड में दर्ज करा दिया था.
ग्रैंड मास्टर बनी अंशिका मिश्रा. 9 साल की अंशिका मिश्रा ने अब एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की ग्रैंड मास्टर बन गई है. एशिया बुक ऑफ द रिकॉर्ड की तरफ से शनिवार को इस सम्मान पत्र जारी किया गया है.
उम्र प्रतिभा की मोहताज नहीं होती-
- विक्रमपुर गांव की रहने वाली 9 वर्षीय अंशिका प्रतिभा की धनी है.
- अंशिका अपने गांव के ही प्राथमिक स्कूल में पढ़ती है और इस समय वह चौथी क्लास की छात्रा है.
- अंशिका के पिता ने बताया कि याददाश्त की क्षमता इतनी तेज है कि कोई भी पाठ उसे आसानी से याद हो जाता है.
- 6 मिनट 26 सेकंड में देश के सभी 29 राज्यों के नाम व उनकी राजधानी समेत 726 जिलों के नाम सुना दिया था.
- अंशिका की इस उपलब्धि पर उसका नाम रिकॉर्ड बुक में शामिल किया गया हैं.
- अंशिका के पिता ने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में ग्रैंड मास्टर कैटेगरी में शामिल किए जाने का दावा किया था.
- एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से इस दावे को सच मानकर अंशिका को ग्रैंड मास्टर घोषित किया गया हैं.
- बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत शिक्षा विभाग के अध्यापक व जनपद के नागरिक गर्व महसूस कर रहे हैं.
- ग्रैंड मास्टर अंशिका से ईटीवी भारत टीम से बातचीत कि वह बहुत खुश है और बड़ी होकर डीएम बनना चाहती है.
इसे भी पढ़ें :-
पीसीएस-जे 2018 परीक्षा का चयन परिणाम घोषित, गोंडा की आकांक्षा तिवारी बनी टॉपर