गोंडाः जिले में शनिवार को स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 जनपद स्तरीय कार्यशाला का प्रधानों ने बहिष्कार किया. हंगामा कर रहे प्रधानों का आरोप है कि प्रशासन के अधिकारी दबाव बना कर कायाकल्प के नाम पर विकास कार्यो के लिए आए बजट को खर्च करवा रहे हैं. इससे हम लोग अपने क्षेत्र में विकास कार्य नहीं करवा पा रहे है. विरोध प्रदर्शन के चलते कार्यशाला को बीच में ही रोक पड़ा. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अक्रोशित प्रधानों को शांत कराया. अधिकारी कार्यक्रम को बीच में ही छोड़ कर चले गए.
ये है पूरा मामला:मुख्यालय पर स्वच्छ भारत अभियान तहत स्वक्षता सर्वक्षण ग्रामीण 2023 जनपद स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित किया गया. इसमें कायाकल्प में सराहनीय कार्य करने वाले प्रधानों को सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह का जिले भर से सैकड़ों की संख्या में प्रधान जुटे थे. इसके बाद अक्रोशित प्रधानों ने बहिष्कार कर प्रशासन के विरोध में नारे लगाने शुरू कर दिए. इसके चलते प्रशासन को बीच मे ही कार्यक्रम समाप्त करना पड़ा. अक्रोशित प्रधानों की मांग थी, की ग्राम सभा के विकास के लिए जो बजट सरकार भेज रहा है. उस सारे बजट को प्रशासन द्वारा कायाकल्प में लगा दिया जा रहा है.