उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश के सभी ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों का होगा कायाकल्प

उत्तर प्रदेश सरकार ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाने के लिए योजना तैयार कर रही है, जिसमें प्रदेश के 225 गांवों को गंदगी से मुक्त करने की तैयारी की है, जिसमें तीन गांव का चयन महत्वपूर्ण हैं.

ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल

By

Published : Jul 30, 2019, 7:29 AM IST

गोण्डा:यूपी सरकार प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए एक नया कदम उठाने जा रही है. इसमें 225 गांवों को गंदगी मुक्त करने की योजना बनाई गई है. योजना के प्रथम चरण में नदी किनारे बसे तीर्थ स्थलों को सुधारा जाएगा और तीन ऐसे गांव होंगे जिनका कोई ऐतिहासिक महत्व होगा.

ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल


क्या है योजना:

  • पीएम मोदी जब से सत्ता में आये हैं स्वच्छता पर विशेष बल दिया हैं.
  • स्वच्छ भारत को बनाने के लिए जिला,राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के पैमाने बनाये गए है,जिससे हर जगह से स्वच्छता को देखा जा सके.
  • सरकार ने तीर्थ स्थल समेत तीन गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए चयनित किया है, जिसमें गंदगी को हटाया जायेगा.
  • गोण्डा जिला ऐतिहासिक व धार्मिक रूप से समृद्ध है, यहां दो नदिया घाघरा व सरयू बहती है.
  • यहां एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग पृथ्वीनाथ महादेव भी हैं.
  • तमाम ऋषि-मुनियों के आश्रम भी स्थित है, जिनमें महर्षि च्यवन, महर्षि पराशर, ऋषि उद्यालक इत्यादि शामिल हैं.


हमें निर्देश प्राप्त हुआ है इसमें हमें नदियों, धार्मिक स्थलों व ऐतिहासिक महत्वों वाले गांवों का चयन करना है, इन तीन गांव का एस एल डब्ल्यू एम पर डीपीआर बना कर उसको प्रेषित करना है, इसमें विस्तृत अध्ययन करके चयन की कार्रवाई की जा रही है.
-आशीष कुमार,मुख्य विकास अधिकारी गोण्डा

ABOUT THE AUTHOR

...view details