गोंडा: नगर कोतवाली क्षेत्र में पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव लटकता मिलने से सनसनी फैल गई. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
गोंडा: संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका - youth's body found hanging from trees
नगर कोतवाली क्षेत्र में पेड़ पर संदिग्ध अवस्था में युवक का शव लटकता मिला. पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था.
शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के इमरती विशेष और ग्राम खैरा की सीमा पर एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत स्थित आम के पेड़ पर लटकता पाया गया. शव के सिर पर चोट के कई निशान थे. उसके पास से एक डायरी भी मिली जिसमें महतो नाम लिखा है.
वहीं क्षेत्राधिकारी सदर महावीर सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विधिक कारवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा यह पता चला कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से विक्षिप्त था. पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है.