गोंडा : जिले में 22 अक्टूबर को महाष्टमी के दिन शक्ति वंदन समारोह में 11 हजार कन्याओं का पूजन किया जाएगा. शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज के मैदान में इसका विश्व रिकॉर्ड बनेगा और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में यह दर्ज होगा. डीएम नेहा शर्मा ने शनिवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया. यहां 11 हजार कन्याओं के बैठने के लिए जर्मन हैंगर टेंट लगाया गया है. शक्ति की आराधना के महापर्व शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि को नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए शक्ति वंदन समारोह आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के पहले मिशन शक्ति कैफे की भी शुरुआत की जाएगी, जिसकी शुरुआत सीएम योगी के करने की उम्मीद जताई जा रही है.
डीएम ने कहा- गोंडा बनाएगा रिकॉर्ड, तैयारी पूरी :डीएम नेहा शर्मा ने बताया कि विद्यालय के विशाल प्रांगण में शक्ति वंदन समारोह आयोजित होगा और कॉलेज के विशाल परिसर में मेरठ से मंगाए गए जर्मन हैंगर के माध्यम से लगभग एक लाख वर्ग फीट एरिया में वाटरप्रूफ पंडाल तैयार किया जा रहा है. पूरे परिसर को 10 सेक्टर में विभाजित कर दुर्गा के 9 रूपों तथा और आदिगणेश के नाम पर नामकरण किया गया है. फिलहाल बैठकों और तैयारियों का दौर चल रहा है. रविवार को गोंडा का यह मैदान 11 हजार कन्याओं के पूजन का गवाह बनेगा, जिसके लिए छात्राओं और बेटियों में खासा उत्साह है. वहीं शहर में रंग रोहन कर सुंदर बनाया जा रहा है. कार्यक्रम को वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करने की पूरी तैयारी कर ली गई है.