उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रिपल मर्डर मामला : आरोपी पर 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख का इनाम घोषित, ADG ने किया घटना स्थल का निरीक्षण - गोण्डा की खबरें

गोण्डा ट्रिपल मर्डर मामले में एडीजी गोरखपुर जोन ने घटना स्थल का किया निरीक्षण. एडीजी ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम की राशि 50 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपये की.

ट्रिपल मर्डर मामला
ट्रिपल मर्डर मामला

By

Published : Nov 26, 2021, 4:22 PM IST

गोण्डा : गोण्डा जिले में हुए ट्रिपल मर्डर हत्याकांड को लेकर शुक्रवार को एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान एडीजी ने मामले में आरोपी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए पुलिस के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये. इसके साथ ही एडीजी ने फरार आरोपी पर घोषित 50 हजार के इनाम को बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया है.

दरअसल, जिले में नगर कोतवाली के शिव नगर महल्ले में बुधवार को एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका व उसके माता-पिता की हत्या कर दी थी. वहीं, मृतक की बहन घायल है, जिसका इलाज लखनऊ में चल रहा है.


एडीजी अखिल कुमार ने दी जानकारी

घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद एडीजी गोरखपुर जोन अखिल कुमार ने सर्किट हाउस पहुंचकर, वहां पर मीडिया से बात करते हुए बताया कि जनपद में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में पुलिस ने कारणों के साथ आरोपी अशोक कुमार की पहचान कर ली है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है. जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि आरोपी अशोक रेलवे में गैंगमैन के पद पर कार्यरत है और उन्नाव का रहने वाला है. इससे संभावना यह है कि वह देश के किसी भी हिस्से में जा सकता है. पुलिस की टीमें सभी संभावित जगहों पर नजरें रख रही हैं. एडीजी ने बताया कि, आरोपी के ऊपर डीआईजी ने 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी, इस इनाम राशि को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है.

इसे भी पढे़ं-मायावती ने BJP-SP पर बोला हमला, उमा शंकर सिंह को बनाया विधानमंडल का नेता

जल्दी ही पुलिस को मिलेगी सफलता : एडीजी

एडीजी ने पत्रकारों के सवाल पर बताया कि सभी जनपदों के मुकाबले में गोण्डा में हत्या का ग्राफ नीचे जा रहा है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत की आवश्यकता है, तभी इस प्रकार की घटनाओं को रोकने में सफलता मिलेगी. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 15 टीमें गोण्डा से लगाई गई हैं. इस मामले में ATS की टीम भी लगी हुई है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details