गोंडा:जिले में बुधवार को ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिले के गांधी पार्क परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में ताइक्वांडो के राष्ट्रीय और स्टेट लेवल सहित जिले के अन्य खिलाड़ियों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा.
शहीद जवानों को खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि. देश की सीमा पर चीन से चल रहे विवाद के बाद, सीमा पर तैनात 20 जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया. इसके बाद जिले में बुधवार को ताइक्वांडो एसोसिएशन के खिलाड़ियों ने शहीदों के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिले के गांधी पार्क परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में जिले के खिलाड़ियों ने मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा.
शहीद जवानों को खिलाड़ियों ने दी श्रद्धांजलि. राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी दीक्षा चौधरी ने बताया कि चीन ने जो आक्रमण किया है, वो अत्यंत निंदनीय है. अभी लोग कोरोना महामारी से उबर नहीं पाए हैं कि सरहद पर 20 जवान शहीद हो गए. देशवासियों से अपील है कि चाइनीज सामान का उपयोग बंद कर इसका जवाब दें.
वहीं राष्ट्रीय स्तर की ताइक्वांडो खिलाड़ी अंशु चौधरी ने बताया कि चाइना द्वारा भारत पर आक्रमण किया गया, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हुए हैं. इसके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. ईश्वर शहीद हुए जवानों की आत्मा को शांति दें और परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करें.
ये भी पढ़ें-गोण्डा: पेड़ काटने को लेकर विवाद, चचेरे भाई की कुल्हाड़ी से हत्या