गोंडा:घने कोहरे के चलते सड़क पर हो रहे हादसों का ग्राफ अब और भी बढ़ सकता है. सोमवार को घना कोहरा हादसों को साथ लेकर आया. गोंडा लखनऊ राज मार्ग पर भभुआ पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर डबल डेकर बस रेलवे क्रॉसिंग के पास खराब ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इससे बस के करीब 15 यात्रियों को चोटें आईं. इसमें एक की हालत गम्भीर बताई जा रही है. उसको प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर भेजा गया है. वहीं, पुलिस ने रेस्क्यू कर बस को क्रेन की मदद से गड्ढे से बाहर निकलवाया. हादसा करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के भभुआ चौकी क्षेत्र का है.
गोंडा में डबल डेकर बस गड्ढे में पलटी, 15 यात्री घायल - गोंडा में डबल डेकर बस पलटी
11:44 December 12
गोंडा में डबल डेकर बस गड्ढे में पलटी, 15 यात्री घायल
सुबह करीब 5 बजे दिल्ली से गोंडा के लिए आ रही डबल डेकर वैशाली बस हादसे का शिकार हो गई. लखनऊ-गोंडा राज मार्ग पर भभुआ रेलवे क्रॉसिंग से ठीक पहले सड़क पर खराब ट्रैक्टर खड़े होने के चलते डबल डेकर बस पीछे से टकरा गई. इसकी वजह से हादसा हो गया. बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे. इसमें से करीब 15 लोगों को चोटें आई हैं. हालांकि, एक शख्स की हालत गम्भीर होने के कारण उसको हायर सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया.
यह भी पढ़ें:आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर घूम रहे आवारा पशु, बढ़ा हादसों का खतरा
बता दें कि आज घने कोहरे के पहले ही दिन जिला कोहरे की चादर से लिपटा हुआ था. इस कारण सड़क पर खराब ट्रैक्टर न दिखने से बस उससे टकरा गई. हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को सीएचसी कर्नलगंज भेजा गया. यहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ.