गोंडा:जिले में खोडारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलित किशोरी को युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगा. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए आरोपी ने उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती भी हो गई. इसकी जानकारी परिजनों को होने के बाद पीड़िता के पिता ने खोड़रे थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट जैसी संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि खोडारे थाना क्षेत्र निवासी 16 वर्षीय किशोरी के पिता का आरोप है कि तसव्वुर ने उसकी बेटी को प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया. इसी वीडियो को दिखाकर वह किशोरी को ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म करता रहा. इस कारण किशोरी गर्भवती हो गई. इसकी जानकारी परिजनों को होने पर थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई.