उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: लॉकडाउन में एक वाहन पर बैठकर जा रहे थे 16 लोग - कोरोना समाचाार

गोंडा में मंगलवार को दो अलग-अलग तस्वीर देखने को मिली, जहां एक ही वाहन पर बैठकर जा रहे 16 लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया. पुलिस ने इन लोगों को सबक सिखाया.

etv bharat
सब्जी विक्रेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का किया उल्लंघन

By

Published : Apr 29, 2020, 9:08 AM IST

Updated : May 29, 2020, 6:38 PM IST

गोंडा:देश में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर लगातार प्रशासन लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रहा है. पुलिस इसके पालन को लेकर सड़कों पर मुस्तैद है. गोंडा जिले में लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं. कोतवाली नगर पुलिस ने एक ही वाहन पर बैठकर जा रहे 16 लोगों को पकड़ लिया. इसके बाद उनसे उठक बैठक करवाई.

यह सभी लोग सब्जी विक्रेता बताए जा रहे हैं. नवीन फल सब्जी मंडी में सब्जी लेने आए थे. सब्जी लेकर एक ही वाहन से वापस जा रहे थे. बीच रास्ते में पुलिस मे इन्हें पकड़ लिया. पकड़े गए लोगों में कई आढ़तिए भी शामिल हैं.

वाहन का किया गया है चालान

कोतवाली के एसएसआई रतन पांडेय ने बताया कि सब्जी मंडी में एक गाड़ी पर 16 लोग बैठकर जा रहे थे. इसके बाद इनको कोतवाली लाकर सांकेतिक रूप से उठक बैठक कराई गई. यह लोग जिस गाड़ी से आए थे उस गाड़ी का चालान भी किया गया है.

Last Updated : May 29, 2020, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details