उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा : चोरी की वारदात का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार - चोरी की वारदात का खुलासा

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में बीते 10 अक्टूबर को कुछ हथियार बंद बदमाशों ने चोरी की घटना को दिया था. जिसका पुलिस ने अनावरण करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास चोरी किए गए 2460 रुपये बरामद किए हैं.

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो गिरफ्तार.

By

Published : Oct 14, 2019, 9:07 PM IST

गोण्डा : बीते 10 अक्टूबर को करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मसौलिया बैशनपुरवा गांव में कुछ हथियार बंद बदमाशों ने चोरी की घटना को दिया था. जिसका पुलिस ने अनावरण करते हुए दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाशों के पास चोरी किए गए 2460 रुपये बरामद किए गए हैं.

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो गिरफ्तार.

जानकारी के मुताबिक वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों से लोहा लेते हुए उसी घर की किशोरी ने एक बदमाश को धर दबोचा था. जिसके बाद अन्य बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी. वहीं घायल किशोरी के साहस को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रशस्ति पत्र देकर उसे सम्मानित किया था .

चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो गिरफ्तार

  • करनैलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मसौलिया बैशनपुरवा गांव में 10 अक्टूबर को हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया.
  • वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों दुर्गेश पासवान और मनोज निषाद को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
  • आरोपियों के पास से चोरी किए गए 2460 रुपये भी बरामद किए गए हैं.


पुलिस को दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. इनके पास से चोरी के पैसे बरामद किए हैं. एक आरोपी इसमें फरार है, जिसको पुलिस जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.
महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details