उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पड़ोसी ने की थी किशोर की हत्या, ये थी वजह - किशोर की हत्या

गोंडा में 18 फरवरी को एक किशोर की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि उसकी हत्या उसके पड़ोसी ने की थी. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

आरोपी गिरफ्तार.
आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Feb 23, 2021, 4:47 AM IST

गोंडा: जिले में 18 फरवरी को एक किशोर की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि किशोर की हत्या उसके पड़ोसी ने की थी.

शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई

पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 18 फरवरी को थाना तरबगंज क्षेत्र के बरईनपुरवा में 14 वर्षीय किशोर अमर कुमार शौच के लिए गया था. उसका शव गांव के विद्युत टावर के पास सरसों के खेत में पड़ा मिला थी. सूचना पर पुलिस टीम, फील्डयूनिट, डाॅग स्क्वायड और स्वाट व सर्विलांस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन कर जांच की. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी धनलाल को विजय नगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें:दो युवकों ने युवती पर फेंका तेजाब

गलत नियत से घुसा था घर में

किशोर के पिता दौलत राम ने पूछताछ में बताया कि वह पत्नी के इलाज के लिए जिला अस्पताल गया हुआ था. घर पर लड़कियां और बेटा अमर था. पड़ोसी धनलाल शुक्ला ने गलत नियत से रात में मौका पाकर घर में घुसने का प्रयास किया. इसका अमर ने विरोध किया. इसी बात से छुब्ध होकर धनलाल ने अमर की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को सरसों के खेत में छिपाकर मौके से फरार हो गया. डॉग स्क्वायड ने मौके पर शिनाख्त कराई तो वह आरोपी के घर पर जाकर खड़ा हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details