गोंडा: जिले में 18 फरवरी को एक किशोर की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि किशोर की हत्या उसके पड़ोसी ने की थी.
शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई
पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि 18 फरवरी को थाना तरबगंज क्षेत्र के बरईनपुरवा में 14 वर्षीय किशोर अमर कुमार शौच के लिए गया था. उसका शव गांव के विद्युत टावर के पास सरसों के खेत में पड़ा मिला थी. सूचना पर पुलिस टीम, फील्डयूनिट, डाॅग स्क्वायड और स्वाट व सर्विलांस टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन कर जांच की. शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी धनलाल को विजय नगर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया.