गोण्डा:जिले में खोडारे थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने फर्नीचर व्यवसायी के अपहरण कर हत्या के मामले का खुलासा किया है. व्यवसायी की हत्या संपत्ति के विवाद में उसके सगे बहनोई ने अपने साथियों संग मिलकर की थी और शव ले जाकर बस्ती जिले में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी बहनोई की तलाश में जुट गई है.
फर्नीचर व्यवसायी का अपहरण करके उसकी हत्या करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि चार दिन पहले फर्नीचर व्यापारी बाबूजी को दुकान पर फर्नीचर का आर्डर देने के बहाने पहुंचे दो अज्ञात युवकों ने उसका अपहरण कर लिया था. इस मामले मे उसके भाई रामप्रसाद ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
बहनोई ने रची हत्या की साजिश
मंगलवार को फर्नीचर व्यवसायी बाबूजी का शव बस्ती जिले के परसुरामपुर थाना क्षेत्र के बड़रिया गांव मे मिला था, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि बाबूजी का अपने सगे बहनोई से संपत्ति को लेकर मनमुटाव चल रहा था. बाबूजी अपनी बहन को संपत्ति में नामिनी बनाए जाने के लिए बहनोई पर दबाव बना रहा था, जबकि बहनोई दूसरी शादी करने का फिराक में था. इसमें बाबूजी रोड़ा बना हुआ था.