उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार - गोंडा ताजा समाचार

यूपी के गोंडा में पुलिस ने नकली शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने अन्तरराज्यीय नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में अवैध शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है.

गोंडा पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़
गोंडा पुलिस ने नकली शराब बनाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़

By

Published : Apr 15, 2021, 9:05 PM IST

गोंडा: जिले में पुलिस लगातार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सकुशल निपटाने के लिए अवैध शराब व्यवसायियों पर कार्रवाई करने में जुटी है. लगातार नकली शराब बनाने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है. गुरुवार को गोंडा के थाना परसपुर पुलिस ने अन्तरराज्यीय नकली शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर भारी मात्रा में अवैध शराब, अवैध शराब बनाने के उपकरण के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए 5 लोगों में से एक महिला भी शामिल है.

एसपी ने किया खुलासा
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का खुलासा किया है. उन्होंने कहा शराब माफिया नकली शराब को असली शराब बताकर पंचायत चुनाव में आने की सूचना पर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है. इस दौरान 5 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है. इस दौरान अपमिश्रित शराब की 1385 बोतलें, फर्जी रैपर बॉटलिंग और मौके से 900 लीटर स्प्रिट पकड़ी गई है. थाना परसपुर क्षेत्र के पसका पुल के पास से सभी की गिरफ्तारी हुई है. पकड़ा गए शराब तस्कर का नाम तरुण है. वह बीते 10 सालों से शराब फैक्ट्री में काम कर चुका है. उसको शराब बनाने का पूरा अनुभव था. अब पुलिस सभी को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details