उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा पुलिस ने शराब माफिया गैंग का किया पर्दाफाश - गोंडा समाचार

उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है.

गोंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
गोंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By

Published : Apr 11, 2021, 4:37 PM IST

गोण्डा: जिले में रविवार को मनकापुर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अवैध शराब के इंटर स्टेट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में रैपर, क्यू0 आर0 कोड और 120 लीटर अवैध शराब के साथ शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं.

मुखबर की सूचना पर कार्रवाई

आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि इनका कनेक्शन गोंडा से कानपुर और दिल्ली से है. ये गिरोह पंचायत चुनाव में अवैध रूप से नकली शराब को ब्रांडिंग और पैकेजिंग कर असली शराब बनाकर बेचने के फिराक में थे. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए गैंग का भंडाफोड़ कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दी है.

ये है पकड़े गए आरोपियों के नाम

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि गोण्डा पुलिस के द्वारा अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पांच लोग गिरफ्तार हुए हैं. गिरफ्तार हुए अभियुक्तों का नाम अश्वनी जायसवाल, गिरजेश सोनी, विजय जायसवाल, संजय जायसवाल, और कवलजीत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details