उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: अंतरजनपदीय अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार - गोंडा में असलहा फैक्ट्री का फंडाभोड़

गोंडा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध असलहे फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने बड़ी संख्या में अवैध असलहे बरामद करते हुए एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

etvbharat
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Feb 8, 2020, 4:53 PM IST

गोण्डा:जिले में पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का फंडाभोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से बड़ी संख्या में अवैध असलहे बरामद किये गए हैं. पुलिस के अनुसार आरोपी जिले के आसपास के इलाकों में इन अवैध असलहों का तस्करी करता था.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

शनिवार को पुलिस ने कटरा बाजार थाना क्षेत्र में अवैध रूप से चल रही असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. कार्रवाई के दौरान टीम ने आरोपी के पास से तीन निर्मित असलहा, दो अर्ध निर्मित असलहा, दो नाल, 12 कारतूस खोखा और हथियार बनाने के उपकरण जब्त किये हैं. पकड़े गए आरोपी की पहचान अली अहमद के रूप में की गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने जिले में चल रहे अवैध रूप से अंतरजनपदीय असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक आरोपी अली अहमद को गिरफ्तार किया है.

उन्होंने बताया कि काफी संख्या में निर्मित और अर्द्ध निर्मित सहित बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं. यह गिरोह गोंडा जिले के आसपास के जिलों में बना था और तस्करी करता था. पुलिस ने इस मामले में जांच कर रही है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- देश का पहला गन्ना मॉडल बना उत्तर प्रदेशः मंत्री सुरेश राणा

ABOUT THE AUTHOR

...view details