गोंडा: जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. वजीरगंज थाना की पुलिस ने सोमवार को रात्रि गस्त के दौरान गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर 15 हजार रुपये का इनाम था.
वांछित अपराधी गिरफ्तार, एएसपी ने घोषित किया था इनाम - गोंडा अपराध
गोंडा जिले में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है. अपर पुलिस अधीक्षक ने इसके ऊपर 15 हजार का इनाम घोषित किया था.
वांछित अपराधी गिरफ्तार.
पढ़ें:वरिष्ठ सहायक के खिलाफ FIR के आदेश, जानें DM क्यों हुए नाराज
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि वजीरगंज थाना क्षेत्र की पुलिस रात्रि गस्त पर थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित इनामी आरोपी दिनेश कुमार विश्वकर्मा को बधवा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने 15 हजार का पुरस्कार घोषित किया था. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
Last Updated : Feb 16, 2021, 6:01 PM IST