उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Gonda news : मंत्री अनिल राजभर बाेले- गोंडा में 3562 करोड़ का होगा निवेश, ओम प्रकाश राजभर मनाेरंजन के साधन

गोंडा में जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर एकदिवसीय दाैरे पर पहुंचे. इस दौरान उन्हाेंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर काे मीडिया के मनोरंजन का साधन बताया.

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर रविवार काे एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे.
प्रभारी मंत्री अनिल राजभर रविवार काे एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे.

By

Published : Feb 19, 2023, 6:05 PM IST

प्रभारी मंत्री अनिल राजभर रविवार काे एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे.

गोंडा :जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर रविवार काे जिले में पहुंचे. उन्हाेंने जिला पंचायत सभागार में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट पर चर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित कर किया. इस दौरान मंत्री ने कहा कि जिले में 3562 करोड़ रुपए का निवेश हाेगा. इस दौरान उन्हाेंने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर और सपा महासचिव राम गोपाल यादव पर भी हमला बाेला.

कार्यक्रम में विधायक प्रभात वर्मा, अजय सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ता व सैकड़ों की संख्या में व्यापारी मौजूद रहे. मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में इन्वेस्टर समिट में देश के कोने-कोने से आए 10 हजार प्रतिनिधियों और कुल 35 हजार लोगों ने प्रतिभाग किया. 3562 करोड़ का निवेश गोंडा जनपद को मिला है. सरकार ने रोड कनेक्टिविटी, पावर, परिवहन, इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम किया है.

मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया से बात करते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पर टिप्पणी की. कहा कि कुछ लोग मनोरंजन करने के लिए होने चाहिए. ओम प्रकाश राजभर मीडिया का मनोरंजन करने के लिए ही हैं. वहीं मंत्री ने सपा महासचिव राम गोपाल यादव पर भी जुबानी हमला किया. कहा कि उनकाे सैफई महोत्सव से आगे कुछ दिखा ही नहीं. सपा जाति से बाहर नहीं निकल पा रही है. जातीय बंधनों को प्रदेश की जनता ने तोड़ दिया है. जनता की भावना को सपा समझे नहीं तो पार्टी का आस्तित्व खत्म हो जाएगा. सपा जनता को बेवकूफ नहीं बना सकती. विपक्ष विकास पर बात नहीं करना चाहता है.

मंत्री ने कहा कि गोंडा में सरयू नदी पर नया पुल बनाने के लिए वह स्वयं मुख्यमंत्री से बात कर जल्द ही बजट जारी करवाएंगे. विपक्ष के पास कुछ कहने के लिए कुछ बचा नहीं है, लंबे समय तक कांग्रेस, सपा व बीएसपी ने राज किया. वो लोग विकास के लिए कुछ बात नहीं करना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें :Om Prakash Rajbhar बोले, अखिलेश यादव को सत्ता में रहने पर क्यों याद नहीं आते शूद्र? सपा अध्यक्ष करते सिर्फ अनर्गल बयानबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details