उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह बोले- पहलवानों को मिलना चाहिए, जांच के बाद हो कार्रवाई - कीर्तिवर्धन सिंह पहलवान

गोंडा में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए. मामले की जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 10:31 PM IST

गोंडा में सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए

गोंडा: सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा है कि पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए. कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने दयानिधि मारन के बयान की निंदा की. सांसद बुधवार को गोंडा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए.

सदर विधानसभा में जिला प्रशासन की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया. इसके तहत झंझरी ब्लाक के जमदरा गांव में ग्रामीण संवाद का आयोजन हुआ. सांसद ने ग्रामीणों से बात की और उनकी समस्याओं के निस्तारण के लिए अफसरों को निर्देश दिए. सांसद ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया.

सांसद ने दयानिधि मारन के बयान कहा कि जो सोच अंग्रेजों और मुगलों की थी, वही इनकी है. कीर्तिवर्धन ने सपा नेता स्वामी प्रसाद पर कहा कि वे चर्चा में बने रहने के लिए यह सब कर रहे हैं. कहा कि देश के 140 करोड़ लोगों के मानसिक संतुलन की गारंटी कैसे ली जाए. वहीं शशि थरूर के पीएम मोदी के सामने चुनाव लड़ने के बयान पर सांसद बोले कि कोई कहीं से भी चुनाव लडे़, क्या करना है. कोई रेलवे लाइन पर चला जाए, ट्रेन से लड़ जाए, उसकी इच्छा है. पहलवानों के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि पहलवानों को न्याय मिलना चाहिए. जांच के बाद कार्रवाई होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने शफीकुर्रहमान बर्क के बयान पर कहा कि राममंदिर पर टिप्पणी सुप्रीम कोर्ट की अवहेलना है. कहा कि राम मंदिर निर्माण देश की वाजिब मांग थी और उसका मातम मनाना भी कोर्ट की अवहेलना है.

यह भी पढ़ें : डीएम ने पकड़ा अवैध खनन, एसडीएम को कार्रवाई के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले- कांग्रेस को पिछड़ों से नफरत, पीएम मोदी की लोकप्रियता उनके गले नहीं उतर रही

ABOUT THE AUTHOR

...view details