गोंडा :जिले मेंशनिवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय मेले का आयोजन शहीद-ए-आजम आजम भगत सिंह मैदान में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समूह की महिलाओं, प्रधानों, खंड विकास अधिकारी और अन्य लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान लगभग 8 करोड़ रुपए की सब्सिडी तमाम समूहों की दी गई. इस दौरान सांसद ने कहा कि गोंडा के बिना अधूरी है. राम मंदिर आंदोलन में देवीपाटन मंडल की भी अहम भूमिका रही है. इंडिया गठबंधन के नेता राम से बैर करने की गलती कर रहे हैं. ये सत्ता से बाहर ही रहेंगे.
मेले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में जितना मन से गोंडा जुड़ा, उतना और कोई र नहीं जुड़ा था. प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पर सांसद ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जा रही है. पीएमओ ही लोगों को बुलाने का निर्णय ले रहा है और राम मंदिर निर्माण समिति और उस व्यवस्था से जुड़े लोग ही सबको आमंत्रण पत्र दे रहे हैं. वहीं सांसद ने शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी संगत अब बुरी हो गई है. पहले वे राम का विरोध नहीं करते थे.