गोंडा: जिले में चर्चित भूमि घोटाले में 18 दिन बाद गिरफ्तार हुए दूसरे आरोपी सालिकराम सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने उसकी तबीयत खराब होने की बात कहते हुए मंगलवार सुबह उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उसकी मौत हो गई. अस्पताल रिकार्ड के अनुसार, उसे सांस लेने में तकलीफ के चलते सुबह 05:40 मिनट पर पुलिस ने जेल से लाकर भर्ती कराया था.
बता दें कि चर्चित भूमि घोटाले के अधिवक्ता बृजेश कुमार अवस्थी की गिरफ्तारी के बाद हुई दूसरी गिरफ्तारी में परसपुर मौजा खैरा के ग्राम वृंदावन निवासी सालिकराम सिंह को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था. सोमवार को ही उसे कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था. मंगलवार सुबह सूचना प्राप्त हुई कि सालिकराम की अचानक तबीयत खराब होने से अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस संबंध में मृतक के रिश्तेदार सूर्य बख्श सिंह ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने नियम कानून को ताक पर रखते हुए उसके परिवार के साथ अन्याय किया है. उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले पुलिस व एसटीएफ के जवानों ने सालिकराम को तेलबारी गांव रामनगर बाराबंकी से गिरफ्तार किया था, जोकि अपने दामाद के यहां बाराबंकी में था. वहीं, पुलिस इस मामले में गिरफ्तारी अंबेडकर चौराहा से बता रही है.