गोंडा:जिला अधिकारी मार्कण्डेय शाही ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद सरकारी दफ्तरों का औचक निरीक्षण प्रारंभ कर दिया है. सोमवार को जिलाधिकारी सुबह 9:45 बजे जिला अस्पताल पहुंचे. वहां पर उन्होंने सबसे पहले कोविड वार्ड की व्यवस्था को देखा. उसी दौरान ड्रग बेयर हाउस में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि तत्काल साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए. अस्पताल परिसर में खुले में बह रहे पानी को देख डीएम ने चिकित्सा अधीक्षक से जवाब पूछा और तत्काल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए.
जिला और महिला अस्पताल का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी ने दोपहर बाद महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां पर सबसे पहले कोविड-19 की तैयारियों का जायजा लिया. उसके बाद महिला अस्पताल में वार्ड और परिसर का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए मरीजों के पास प्रसूता बुकलेट को भरने के निर्देश दिए. साथ ही साथ महिला अस्पताल में 100 वार्ड वाली नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया.