गोंडा: जनपद को काफी प्रतीक्षा के बाद मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है. जिला अस्पताल को अपग्रेड कर 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. योगी सरकार ने प्रदेश के 14 अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रत्येक जिले को टोकन मनी के रूप में 1 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है.
अपग्रेड होगा जिला अस्पताल
- काफी समय से मेडिकल कॉलेज की मांग चल रही थी.
- मेडिकल कॉलेज बनने से यहां के लोगों को गंभीर मामलों में लखनऊ मेडिकल कॉलेज का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.
- मेडिकल कॉलेज निर्माण की कुल लागत का 60 फीसदी केंद्र सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार देगी.
- मेडिकल कॉलेज के लिए विभिन्न राजनैतिक और समाजसेवी संगठनों ने समय-समय पर आंदोलन कर शासन के प्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा था.
- बताया जाता है कि सपा शासनकाल में जिला अस्पताल को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था.
- अस्पताल में सपा शासनकाल में इसे अपग्रेड कर डेढ़ सौ बेडों की अलग से बिल्डिंग बनाई गई थी.
- सपा काल में निर्माण कार्यों में विलंब होने के कारण अभी तक इसका संचालन नहीं शुरू हो सका.