उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा जिला अस्पताल अपग्रेड होकर बनेगा मेडिकल कॉलेज - gonda district hospital wil convert into medical college

उत्तर प्रदेश के गोंडा में जिला अस्पताल को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. मेडिकल कॉलेज बनने से यहां के लोगों को गंभीर मामलों में लखनऊ मेडिकल कॉलेज का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.

गोंडा जिला अस्पताल.

By

Published : Jul 24, 2019, 11:13 PM IST

गोंडा: जनपद को काफी प्रतीक्षा के बाद मेडिकल कॉलेज की सौगात मिली है. जिला अस्पताल को अपग्रेड कर 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. योगी सरकार ने प्रदेश के 14 अस्पतालों को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है. प्रत्येक जिले को टोकन मनी के रूप में 1 लाख की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है.

जिला अस्पताल अपग्रेड होकर बनेगा मेडिकल कॉलेज.

अपग्रेड होगा जिला अस्पताल

  • काफी समय से मेडिकल कॉलेज की मांग चल रही थी.
  • मेडिकल कॉलेज बनने से यहां के लोगों को गंभीर मामलों में लखनऊ मेडिकल कॉलेज का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.
  • मेडिकल कॉलेज निर्माण की कुल लागत का 60 फीसदी केंद्र सरकार और 40 फीसदी राज्य सरकार देगी.
  • मेडिकल कॉलेज के लिए विभिन्न राजनैतिक और समाजसेवी संगठनों ने समय-समय पर आंदोलन कर शासन के प्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सौंपा था.
  • बताया जाता है कि सपा शासनकाल में जिला अस्पताल को अपग्रेड कर मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था.
  • अस्पताल में सपा शासनकाल में इसे अपग्रेड कर डेढ़ सौ बेडों की अलग से बिल्डिंग बनाई गई थी.
  • सपा काल में निर्माण कार्यों में विलंब होने के कारण अभी तक इसका संचालन नहीं शुरू हो सका.

मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए 20 एकड़ की जमीन है, बाकि अगर जमीन की जरूरत पड़ेगी तो उसे अधिग्रहित की जाएगी. इसके बाद सारी चिकित्सा व्यवस्था फिर महाविद्यालय के अंडर में चली जाएगी.
रतन कुमार, अपर स्वास्थ्य निदेशक, देवीपाटन मंडल


ABOUT THE AUTHOR

...view details