गोंडा:जिले में नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत दलित युवती से युवक ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक दुष्कर्म किया. जब युवती ने युवक से शादी की बात कही तो उसने मना कर दिया. इसके बाद युवती के शिकायती पत्र पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस ने युवक के खिलाफ दलित उत्पीड़न और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने थाने में शिकायती पत्र में बताया कि उसी के गांव का अमन शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा. बीते 10 दिसंबर को वह अपनी दीदी के घर मसकनवा गई थी. इसकी जानकारी होने पर युवक वहां भी पहुंच गया और बिना बताए दीदी के यहां आने पर नाराज होकर मारा-पीटा. उसके बाद युवक ने कहा कि कुछ पैसे का तुम इंतजाम करो, कुछ का हम करेंगे. इसके बाद हम दोनों शादी कर लेंगे. उसकी बातों में आकर दीदी के बक्से में रखा 20 हजार रुपये उसे दे दिया. उसके बाद वह वहां से वापस चला आया. दूसरे दिन से उसने बात करना बंद कर दिया. जब शुक्रवार को किशोरी ने युवक के घर पहुंचकर शादी करने के लिए कहा तो वह और उसके परिवार वालों ने शादी करने से मना कर दिया. इसके बाद घर से भगा दिया.