उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ ग्रहण - बार एसोसिएशन गोण्डा

यूपी के गोण्डा जिले में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कलेक्टर परिसर में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रशांत सिंह, जय नारायण पाण्डेय मौजूद रहे.

बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ ग्रहण
बार एसोसिएशन के निर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ ग्रहण

By

Published : Oct 4, 2020, 4:28 AM IST

गोण्डा: जिले में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन कलेक्टर परिसर में किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रशांत सिंह, जय नारायण पाण्डेय मौजूद रहे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जनपद न्यायाधीश संजय शंकर पाण्डेय, अपर आयुक्त, पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे. समारोह में नवनिर्वाचित बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को एल्डर कमेटी के जिलाध्यक्ष गोकरण नाथ पाण्डेय ने शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण के बाद सभी पदाधिकारियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि हम न्याय दिलाने की दिशा में निष्पक्षता के साथ और इस संवैधानिक और विधिक जो दायित्व है उसका मजबूती से पालन करते हुए न्याय प्रणाली को मजबूत बनाने में अपना योगदान देते हैं. पुलिस व अधिवक्ता का संबंध बहुत ही घनिष्ट होता है. हम दोनों का एक ही उद्देश्य है, जिससे पीड़ित को न्याय मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details