गोण्डा:नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में फैजाबाद रोड पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतरकर जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने अनोखी पहल करते हुए भीड़ को शांत करने व राष्ट्र भावना जागृत करने के लिए राष्ट्रगान 'जन-गण-मन स्वयं गाना शुरू किया तो उनके साथ भीड़ ने भी राष्ट्रगान गाया. तब जाकर आक्रोशित लोग शांत हुए.
फैजाबाद रोड पर जुमे की नमाज के बाद लोग बाजार में दुकानें बंद कर प्रदर्शन कर रहे थे. इसमें सबसे ज्यादा युवाओं की संख्या दिखी. जिले में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जगह-जगह पुलिस, पीएसी व महिला पुलिस की तैनाती की गई.