गोण्डाः जिले में चोरों का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. जिले के शीतल पांडेयपुरवा में रामजानकी मंदिर से सीता जी की चांदी की मूर्ति, मुकुट, कटोरी इत्यादि समान चोरों ने चोरी कर लिए. बता दें इस मंदिर से दस वर्ष पूर्व भी मूर्ति चोरी हुई थी. जिसे पुलिस ने एक हफ्ते बाद ही बरामद कर लिया था.
गोण्डाः रामजानकी मंदिर से लाखों की मूर्ति चोरी - गोण्डा में मंदिर में चोरी
उत्तर प्रदेश के गोण्डा में चोरों ने रामजानकी मंदिर से लाखों रुपये मूल्य के सीता जी की चांदी की मूर्ति, मुकुट, कटोरी को चुरा ले गये. मौके पर पहुंची पुलिस डॉग स्कवाड व फोरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल की जांच कर रही है.
लाखों की मूर्ति चोरी
क्या है पूरा मामला-
- घटना जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बनघुसरा गांव का है.
- जहां चोरों ने रात में मंदिर के पीछे दीवार में सेंध लगाकर इस घटना को अंजाम दिया.
- मंदिर से चोरों ने सीता जी की चांदी की मूर्ति सहित मुकुट, कटोरी, पोथी आदि चोरी कर ली.
- मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
सुबह इस घटना के विषय में जानकारी के बाद पुलिस टीम को लगा दिया गया है. मामले पर अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मूर्ति की बरामद कर ली जाएगी.
-महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक