उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अपराधियों को चिन्हित कर की जाएगी प्रभावी कार्रवाई- पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड - जीएल मीणा ने कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की हकीकत परखी

उत्तर प्रदेश के गोण्डा में मंगलवार की देर रात पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड जी.एल. मीणा ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की हकीकत परखी. इस दौरान उन्होंने खनन, भू और वन माफिया को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए.

पुलिस महानिरीक्षक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

By

Published : Oct 23, 2019, 4:14 PM IST

गोण्डा: जिले में मंगलवार की देर रात पुलिस महानिरीक्षक होमगार्ड जी.एल. मीणा ने जहां विभिन्न विभागों का निरीक्षण कर कानून व्यवस्था और पुलिसिंग की हकीकत परखी. वहीं, नगर में भ्रमण कर जनता से पुलिस के व्यवहार फीडबैक लिया. साथ ही त्योहारों को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी को बधाई भी दी.

पुलिस महानिरीक्षक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.

कानून व्यवस्था की स्थिति हुई ठीक
पुलिस कार्यालय के सभागार में पत्रकारों से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति काफी ठीक है. अपराधों में 40% की कमी आई है. हत्याओं का ग्राफ भी काफी नीचे गिरा है. यदि पुलिस छोटे-मोटे अपराधों को गंभीरता से ले तो बड़े अपराध नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि कारागार की व्यवस्था में आवश्यक सुधार के निर्देश दिए हैं. समाज कल्याण विभाग में अनुसूचित जाति के मामलों में शत प्रतिशत भुगतान किया जा चुका है.

यह भी पढें: महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध के मामले में यूपी नंबर वनः NCRB रिपोर्ट

माफियाओं को चिन्हित कर की जाएगी कार्रवाई
जी.एल. मीणा ने एसपी को निर्देश दिए हैं कि खनन, भू, और वन माफिया को चिन्हित कर प्रभावी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा गांव में अवैध कच्ची शराब बड़े पैमाने पर बनाई जाती है. इस पर अंकुश लगाने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं. बता दे कि इस दौरान उन्होंने स्वीकार किया कि थाने पर फरियादियों की ठीक ढंग से सुनवाई नहीं हो रही है.

किसी होमगार्ड को नहीं हटाया गया है
जी.एल. मीणा ने प्रदेश में 25 हजार होमगार्ड हटाए जाने के सवाल पर कहा कि किसी को नहीं हटाया गया है. पुलिस विभाग के बजट से उनकी ड्यूटी लगाई गई थी. जब इनकी आवश्यकता होगी तब इन्हें पुनः बुला लिया जाएगा. होमगार्ड अवैतनिक कर्मचारी है. आवश्यकता पड़ने पर उनकी ड्यूटी लगाई जाती है. प्रदेश में 8000 होमगार्ड डायल हंड्रेड की गाड़ी चला रहे हैं. 1700 होमगार्ड जेल की व्यवस्था संभाले हुए हैं. लखनऊ सहित प्रदेश भर में ट्रैफिक व्यवस्था में भारी संख्या में होमगार्ड के जवान ड्यूटी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details