उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा: शादी का झांसा देकर युवती से करता रहा दुष्कर्म - गोंडा न्यूज

गोंडा जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती के साथ उसके गांव के ही युवक ने निकाह का झांसा देकर एक वर्ष तक दुष्कर्म किया.

घटना की जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक ,गोण्डा

By

Published : Jun 13, 2019, 3:16 AM IST

गोंडा:जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ उसके गांव के ही युवक ने निकाह का झांसा देकर एक वर्ष तक दुष्कर्म किया. जब युवती और उसके परिजनों ने निकाह का दबाव बनाया, तो आरोपी युवक निकाह करने से मुकर गया. इस मामले को लेकर पीड़िता के पिता ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी की धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा है.

घटना की जानकारी देते एएसपी महेंद्र कुमार.

प्रेमी ने दिया शादी का झांसा:

  • जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र की घटना है.
  • युवती ने निकाह करने का दबाव बनाया तो युवक ने इंकार कर दिया.
  • युवक ने निकाह का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए.
  • पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है.
  • पुलिस मामले की कार्यवाई में जुटी हुई है.
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धोखाधड़ी करने की धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज की है.

धानेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कार्रवाई में जुट गई है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

महेंद्र कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक ,गोंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details