उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: छेड़छाड़ से परेशान युवती ने लगाई फांसी, तीन पर मुकदमा दर्ज - girl dead body found hanging from tree

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में शोहदों की छेड़छाड़ से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली. मृतका के परिजनों द्वारा सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद मामले की जांंच में जुटी है.

etv bharat
युवती ने लगाई फांसी.

By

Published : Feb 1, 2020, 12:22 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 12:39 PM IST

गोंडा: जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शोहदों से परेशान युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दरअसल गांव के ही दबंग किस्म के तीन युवक युवती के साथ आए दिन छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. परिजनों के मुताबिक युवती को सोनू, त्रियुगी और शुभम लगातार परेशान करते थे. 31 जनवरी को युवती का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला था.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार.

जिले के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में 31 जनवरी को युवती का शव पेड़ से लटकता मिला. परिजनों के मुताबिक युवती ने 30 जनवरी की रात में फांसी लगा ली थी. 31 जनवरी की सुबह जब घर वालों ने कमरे में युवती को न मिलने पर इधर-उधर ढूंढा तो युवती का शव पेड़ पर लटकता मिला. इसके बाद आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई. मौके पीआर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें- सहारनपुर: कोरोना वायरस का खौफ, चीन से भारत लौटा मेडिकल का छात्र

परिजनों के मुताबिक शोहदों की छेड़खानी से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या की है. पुलिस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपियों की तलाश में जुटी है. अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार के मुताबिक दोनों परिवारों मे पहले से विवाद था, जिसको लेकर मुकदमा चल रहा था. युवती के फांसी लगाने को लेकर घटना के सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 12:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details