उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वसी खान ने रिंकू बनकर 3 साल तक किया युवती से दुष्कर्म, अब शादी करने से कर रहा इनकार - धर्म छिपाकर महिला से दुष्कर्म

गोंडा जिले में एक युवती ने यूपी पुलिस के दारोगा पर धर्म छिपाकर व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि पुलिस आरोपी को बचाने का प्रयास कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jul 11, 2022, 11:02 PM IST

गोंडा :जिले में एक युवती ने यूपी पुलिस के दारोगा पर धर्म छिपाकर व शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. अब पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है. पीड़िता का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर वसी खान ने अपना धर्म छिपाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. आरोपी सब इंस्पेक्टर वसी खान ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया था.

पीड़िता ने बताया कि सब इंस्पेक्टर वसी खान के साथ उसका बीते 3 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. आरोपी पीड़िता का लागातार शारीरिक शोषण करता रहा. जब पीड़िता ने वसी खान से शादी करने के लिए कहा, तो उसने मना कर दिया. पीड़िता ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का कहना है कि पुलिस मामले को दबाने में लगी है और सुलह करने का दबाव बना रही है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज

अब पीड़िता ने नगर कोतवाली, एसपी और डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है. पीड़ित युवती ने बताया कि क्यूआरटी टीम में तैनात एसआई से उसकी 3 वर्षों से रिलेशनशिप थी. पीड़िता का कहना है कि अब वह शादी से इनकार कर रहा है. आरोपी दारोगा ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर रखा है और कमरा भी छोड़ दिया है. पीड़िता ने बताया कि जब उसका प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था, तो दारोगा ने अपना नाम रिंकू शुक्ला बताया था. काफी समय बाद में युवती को यह पता चली. सच्चाई जानने के बाद भी युवती आरोपी से शादी करने के लिए तैयार थी. लेकिन आरोपी हर बार शादी की बात टाल देता था.

अब आरोपी दारोगा शादी करने से इनकार कर रहा है. पीड़िता ने बताया कि उसने वसी खान को किसी दूसरी लड़की के साथ भी देखा है. इसलिए अब उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि एक महिला द्वारा सब इंस्पेक्टर वसी खान पर आरोप लगाया गया है. जिसकी जांच महिला थाने के इंस्पेक्टर को दी गई है. पुलिस द्वारा पीड़िता पर दबाव बनाए जाने के आरोप को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि यह महिला पहली बार प्रार्थना पत्र लेकर प्रस्तुत हुई है. जांच के बाद जो भी तथ्य आते हैं, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- विधवा ने पहले प्रेमी संग रचाई शादी, फिर दोनों फांसी के फंदे पर झूले

ABOUT THE AUTHOR

...view details