उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांधी जयंती पर गोण्डा को मिला तोहफा, सीएससी पर ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू - गोण्डा की ख़बर

गोण्डा में गांधी जयंती के अवसर पर जिले को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर में ऑक्सीजन प्लांट का तोहफा मिला है. सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, डीएम मार्कंडेय शाही और सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने सीएससी काजीदेवर में 20 घन मीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का तोहफा मिला है.

सीएससी पर ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू
सीएससी पर ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू

By

Published : Oct 2, 2021, 8:04 PM IST

गोण्डाः जिले में आज गांधी जयंती के अवसर पर सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, डीएम मार्कंडेय शाही और सीडीओ शशांक त्रिपाठी ने सीएससी काजीदेवर में 20 घन मीटर क्षमता के ऑक्सीजन प्लांट का लोकार्पण किया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काजीदेवर में वेब इंडस्ट्रीज द्वारा 43 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कराई गई है. ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन अवसर पर विधायक सदर श्री प्रतीक भूषण सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की बड़े पैमाने पर आवश्यक पड़ी थी. जिसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कराने के साथ ही साथ जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को ऑक्सीजन कंसट्रेटर दिए गए हैं. इसी क्रम में वेब इंडस्ट्रीज द्वारा सराहनीय कार्य करते हुए सीएचसी काजीदेवर में स्वयं के खर्चे से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कराई गई है. ये बहुत ही प्रशंसनीय काम है. उद्घाटन के बाद विधायक ने जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ सीएचसी में बनाए गए 30 ऑक्सीजन युक्त बेड का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने कहा कि काजीदेवर में ऑक्सीजन प्लांट चालू हो जाने से आसपास के क्षेत्र के लोगों को बहुत ही सुविधा मिल सकेगी.

सीएससी पर ऑक्सीजन प्लांट हुआ शुरू

इसे भी पढ़ें- महंत परमहंस दास का जल समाधि लेने का प्लान कैंसिल, दिल्ली में करेंगे आमरण अनशन लेकिन अभी नहीं

इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सूरज पटेल, सीएमओ डॉक्टर आरएस केसरी, वेब इंडस्ट्रीज के प्रेसिडेंट शांति कुमार पांडेय. डिप्टी सीएमओ डॉक्टर टीपी जायसवाल, एसीएमओ डॉक्टर मलिक आलमगीर, सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर एसएन सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें- यूपी चुनाव 2022 : क्या इस बार चलेगी कांग्रेस की आंधी ! सप्ताह में 5 दिन प्रदेश में डेरा डालेंगी प्रियंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details