उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

22 फरवरी तक बढ़ी गायत्री प्रसाद प्रजापति की रिमांड - gayatri prasad prajapatis remand extended

प्रवर्तन निदेशालय ने बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की रिमांड मांगी थी. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 22 फरवरी तक रिमांड मंजूर कर दी है.

गायत्री प्रसाद प्रजापति.
गायत्री प्रसाद प्रजापति.

By

Published : Feb 21, 2021, 2:07 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 3:50 PM IST

लखनऊ :प्रवर्तन निदेशालय ने बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की रिमांड मांगी थी. हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए 22 फरवरी तक रिमांड मंजूर कर दी है. ईडी ने गायत्री प्रसाद प्रजापति को जेल से लाकर दोबारा पूछताछ शुरू कर दी है. गायत्री पहले से जिला जेल लखनऊ में निरुद्ध हैं.

सीए से कराया जा चुका सामना
सूत्रों की मानें तो गायत्री को इससे पहले आठ दिनों की रिमांड मिली थी. इस दौरान पूछताछ में गायत्री, ईडी के अफसरों को छकाता रहा और कोई भी जानकारी नहीं दी. इसके पहले भी गायत्री प्रसाद प्रजापति की सीए से आमना-सामना कराया जा चुका है.

माना जा रहा है कि बेनामी संपत्ति के मामले में कुछ और लोगों से प्रवर्तन निदेशालय आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगा. प्रवर्तन निदेशालय खनन मामले में भी गायत्री से पूछताछ कर चुका है. गायत्री के हीला हवाली को लेकर प्रवर्तन निदेशालय के अफसर सख्त हैं. वह कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं.

इसे भी पढे़ं-पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के घर ईडी का छापा

Last Updated : Feb 21, 2021, 3:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details