गोंडा: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान का शव शनिवार देर रात पैतृक गांव पहुंचा. जहां हजारों लोगों ने नम आंखों से जवान को अंतिम विदाई थी. वहीं, सीएम योगी ने परिवार की आर्थिक सहायता और एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है.
देश की सुरक्षा में श्रीनगर के वजीरगंज में तैनात सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह (34) आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे. शनिवार देर रात सीआरपीएफ जवान अजय प्रताप सिंह का पार्थिव शव लेकर पैतृक गांव छिटुवापुर पहुंचे.जहां हजारों लोगों ने नम आंखों से राजकीय सम्मान और भारत माता के नारों के साथ जवान को अंतिम विदाई दी. सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने शहीद अजय सिंह को सलामी दी वहीं परिजनों के अलावा स्थानीय लोगों ने श्रद्धांजलि देकर नम आंखों से अपने लाल को विदा किया. अजय प्रताप श्रीनगर में 117 बीएन बटालियन सीआरपीएफ में पोस्ट थे.
शहीद अजय सिंह के बाबा भगेलू सिंह विधायक और पिता धर्मपाल सिंह बड़े किसान थे. शहीद जवान के पिता की मौत पहले हो चुकी है. अजय के बड़े भाई अखिलेश और छोटे भाई अमित सिंह दोनों सेना में हैं. भाई अखिलेश सिंह ने बताया कि अजय की शादी पांच साल पहले हुई थी. उनकी ढाई वर्षीय और चार माह की दो बेटियां है. वहीं, शहीत के पिता की मौत पहले हो चुकी है.