गोंडा: जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र में शादी न होने से परेशान सनकी युवक ने अपनी मां भाभी और दो भतीजों सहित पांच लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. शनिवार हुई इस घटना में युवक की भाभी की मौत हो गई और मां, दो भतीजे व पड़ोसी घायल हो गए, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज लिया है और आरोपी पंकज यादव की गिरफ्तारी के लिए जुटी है.
जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कालोनी निवासी भानू यादव के घर पर दर्दनाक घटना घट गई, जहां उसके 30 वर्षीय बेटे पकंज यादव ने भाभी रेनू यादव और मां राजवंती पर हमला कर दिया. वहीं छत पर खेल रहे 3 वर्षीय अनुभव और 10 वर्षीय आयुष आवाज सुनकर चिल्लाने लगे, तो उनको भी मारकर युवक ने घायल कर दिया. इस दौरान चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी बचाने के लिए दौड़े, तो सनकी युवक ने पड़ोसी राजनाथ शुक्ला पर भी हमला कर दिया और फरार हो गया.
कुछ महत्वपूर्ण बिंदु
- सनकी युवक ने मां, भाभी और दो भतीजों सहित पांच लोगों पर किया हमला.
- हमले में भाभी की हुई मौत और चार लोग हुए घायल.
इस घटना के बाद घर पर आसपास के तमाम लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. स्थानीय लोग घायल अवस्था में चारों लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में लाए. डॉक्टर ने घायल रेनू यादव को देखने के बाद मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना में अनुभव, राजवंती और राजनाथ की हालत गम्भीर बनी हुई है. इस घटना के बाद कोतवाली पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है.
जब इस बारे में घायल पड़ोसी राजनाथ शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने बताया की चिल्लाने की आवाज आ रही थी. तो वह दौड़े तो देखा कि युवक पंकज यादव ने अपनी भाभी, मां भगवती को मारकर घायल कर दिया है. इसके बाद जब हम बचाने के लिए गए तो हमको भी मारकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया.
आवास विकास कॉलोनी निवासी युवक पंकज यादव की शादी नहीं हो रही थी, जिससे परेशान होकर सनकी युवक ने अपनी भाभी, मां व दो भतीजे को धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया. आवाज सुनकर जब पड़ोसी बचाने के लिए दौड़े तो उनको भी मारकर घायल कर दिया है. इस घटना में युवक की भाभी की मौत हो गई है. वहीं चार लोग मां, दो भतीजे व पड़ोसी घायल है, जिनका इलाज चल रहा है. पुलिस आरोपी पंकज यादव की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.
-राजकरन नैय्यर, पुलिस अधीक्षक