उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: इंसाफ के लिए अनशन पर बैठे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंं. राम अचल आचार्य

यूपी के गोण्डा जिले में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंं. राम अचल आचार्य आमरण अनशन पर बैठ गए. दबंगों ने उनके रास्ते पर कब्जा कर लिया है. इससे आहत होकर वह सोमवार को तहसील परिसर में अनशन करने पहुंच गए.

etv bharat
आमरण अनशन पर बैठे पंं. राम अचल आचार्य

By

Published : Aug 28, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Aug 30, 2020, 3:25 PM IST

गोण्डा: जिले में प्रदेश व देश स्तर पर सम्मानित हो चुके स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं. राम अचल आचार्य न्याय न मिलने पर तहसील परिसर में आमरण अनशन बैठ गए. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामअचल आचार्य बीते कई वर्षों से अधिकारियों का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन्हें आज तक न्याय नहीं मिल सका. इससे आहत होकर वह सोमवार को तहसील परिसर में अनशन पर बैठने पहुंचे, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें अनशन पर नहीं बैठने दिया.

आमरण अनशन पर बैठे पंं. राम अचल आचार्य

इसके बाद राम अचल आचार्य कर्नलगंज के मोहल्ला गाड़ी बाजार स्थित रामजानकी मंदिर परिसर में अनशन शुरू कर दिया. सूचना पाकर उपजिलाधिकारी ज्ञानचंद गुप्ता, कोतवाल राजनाथ सिंह व नगर चौकी प्रभारी रणजीत यादव पहुंच गए. अधिकारियों और वहां मौजूद लोगों के अनुरोध पर पं. राम अचल आचार्य ने इस शर्त पर अनशन समाप्त किया कि अगर उनके समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह फिर अनशन पर बैठने के लिए बाध्य हो जाएंगे.

जानकारी देते एसडीएम ज्ञान चंद्र गुप्ता
पं. राम अचल आचार्य ने एक नोटिस दी थी कि उनके घर जाने का रास्ता नहीं है. इसके बाद उसकी जांच कराई गई है. वह रास्ता दीवानी न्यायालय में विचाराधीन है, जिसके निस्तारण पर ही कोई कार्रवाई कर सकते हैं. एक अन्य गाटा संख्या में विपक्षीगण ने कांटा रख दिया था उसको हटा दिया गया है. साथ ही विपक्षी को निर्देशित कर दिया गया है कि इनके आने-जाने में अवरोध न उत्पन्न करें. इसके अलावा इनकी आवास और पेट्रोल पंप की मांगे हैं. सारी मांगें शासन को भेज दी गई हैं, जैसा निर्णय आएगा वैसा करेंगे.

Last Updated : Aug 30, 2020, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details