गोंडा: जिले के धानेपुर डाकघर में बचत खाता खोलने वाले खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. यहां कैशियर का काम देख रहे एक कर्मचारी ने दर्जनों खाता धारकों के पासबुक पर जमा धनराशि की एंट्री तो कर दी, लेकिन उनके एकाउंट में पैसा नहीं जमा किया. फर्जीवाड़े की जानकारी होने पर आरोपी कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही इसकी जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन भी कर दिया गया है.
आरोप है कि जांच टीम के अफसर खाताधारकों को उनकी जमाराशि वापस करने के बजाय मामले को दबाने में जुटे हैं. हालत यह है कि अनपढ़ खाताधारक अपनी मेहनत की कमाई को वापस पाने के लिए डाकघर के चक्कर काट रहे हैं और डाककर्मी उन्हें कोरोना का डर दिखाकर डाकघर में एंट्री करने से रोक रहे हैं.
कोरोना संकट के कारण हुए लॉकडाउन को अवसर में बदलकर खाताधारकों की धनराशि हड़पने का पूरा मामला धानेपुर डाकघर का है. जहां कैशियर ने खाताधारक द्वारा जमा धनराशि की एंट्री उसके पासबुक पर तो कर दी, लेकिन उसके खाते में पैसा जमा नहीं किया और धनराशि को खुद हड़प लिया.