गोंडाः जिले में शुक्रवार को उतरौला रोड पर एक किराना व्यापारी से लूट की वारदात को अंजाम दिया. क्षेत्र के अंदूपुर इलाके के पास कार सवार 4 बदमाश व्यापारी से 4.50 लाख लूटकर फरार हो गए. इस लूट की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. वारदात के बाद पुलिस ने बैरियर लगा कर बदमाशों के पकड़ने की कोशिश भी की. लेकिन, कोई सुराग नहीं मिला.
पीड़ित व्यापारी चंद्र प्रकाश पांडे ने बताया कि वो इटियाथोक थाना क्षेत्र के तीतगांव में रहते हैं. धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बग्गी रोड के पास बाजार में उनकी किराने की दुकान है. चंद्र प्रकाश के अनुसार, वो शुक्रवार को वह 1.85 लाख रुपये नकद और 2.65 लाख का कूपन लेकर टेंपो से गोंडा जा रहा था. इसी दौरान गोंडा उतरौला मार्ग पर देहात कोतवाली क्षेत्र के सिसऊर अंदूपुर के पास कार सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर टेंपो को रोक लिया. उनसे रुपयों से भरा बैग जबरन छीन लिया. बदमाशों के साथ छीना झपटी के दौरान वह टेंपो से नीचे गिर गए और घायल हो गए. इसके बाद बदमाश बैग लेकर फरार हो गए.
वारदात की सूचना मिलते ही सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम, नगर कोतवाल राकेश सिंह, देहात कोतवाल महेंद्र प्रताप सिंह, एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह, धानेपुर एसओ ब्रम्हानंद सिंह, सालपुर चौकी प्रभारी नीरज सिंह और सर्विलांस टीम मौके पर पहुंची. सभी ने वारदात की जगह का मुआयना किया. वारदात के बाद पुलिस ने जिले भर के थानों को अलर्ट भेजकर बदमाशों की धरपकड़ के लिए तलाशी शुरू की. पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.