उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा: लेखपालों पर प्रशासन की कार्रवाई, चार का निलंबन 345 को मिली नोटिस - निलंबित

यूपी के गोंडा में कार्य बहिष्कार कर रहे लेखपालों पर प्रशासन ने चाबुक चलाया है. जिलाधिकारी के आदेश चार लेखपालों को निलंबित कर दिया, वहीं 345 लेखपालों को 'नो वर्क-नो पे' की नोटिस जारी करने के साथ कार्य न करने पर बर्खास्तगी की चेतावनी दी है.

etv bharat
प्रदर्शन करते लेखपाल

By

Published : Dec 20, 2019, 4:31 PM IST

गोंडाः जिले में शासन की रोक के बावजूद कार्य बहिष्कार करने पर जिले के लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष समेत चार लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि 345 लेखपालों को 'नो वर्क नो पे' की नोटिस जारी की गई है. ये कार्रवाई डीएम के निर्देश पर जिले की चारों तहसीलों में की गई है. वहीं कार्रवाई को उत्पीड़न बताते हुए लेखपाल संघ ने आंदोलन तेज करने की बात कही है.

लेखपालों पर प्रशासन का चाबुक, चार का निलंबन 345 को मिली नोटिस.


शासन ने राजस्व विभाग में लेखपालों की हड़ताल छह माह के लिए बीते 13 दिसंबर को प्रतिबंधित कर दी थी. उल्लंघन करने वाले लेखपालों के खिलाफ सर्विस ब्रेक करने के साथ 'नो वर्क नो पे' के आधार पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. डीएम डॉ. नितिन बंसल ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष और जिला मंत्री को शासन के निर्णय से अवगत कराने के साथ ही उल्लंघन करने पर एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे. इसके बावजूद लेखपालों की हड़ताल जारी रही.

शासन के निर्देश के बावजूद लेखपाल अपने काम पर वापस नहीं लौट रहे. इसके चलते जिले के चार लेखपालों को निलंबित किया गया है. वहीं लगभग 350 लेखपालों को 'नो वर्क नो पे' की नोटिस जारी की गई है. इसके बाद भी लेखपाल काम पर वापस नहीं लौटेंगे तो बर्खास्तगी की कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. नितिन बंसल, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details