उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा में बीसी संचालक से दिनदहाड़े चार लाख की लूट - गोंडा की ताजा खबर

गोंडा में बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े बीसी संचालक से चार लाख रुपये लूट लिए. अपराधी बीसी संचालक को घायल कर भाग निकले. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. पुलिस का कहना है कि लूट की जांच की जा रही है जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

गोंडा में बीसी संचालक से दिनदहाड़े चार लाख की लूट
गोंडा में बीसी संचालक से दिनदहाड़े चार लाख की लूट

By

Published : Sep 27, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 7:51 PM IST

गोंडा :जिले में कटरा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोकपुर अहिरन पुरवा मोड़ के पास 3 बाइक सवार बदमाशों ने बीसी संचालक सुधांशु गुप्ता की गाड़ी में टक्कर मार दी. असलहे की बट से वार कर उन्हें घायल कर दिया और करीब चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक, एसओजी, डॉग स्क्वायड, फॉरेंसिक टीम पहुंच गई. पूरे मामले को लेकर क्षेत्राधिकारी करनैलगंज ने बताया कि लूट की सूचना मिली थी, मामले की जांच जारी है.

मामला कटरा बाजार थाना क्षेत्र के अशोकपुर अहिरनपुरवा मोड़ के पास का है, जहां बीसी संचालक से लाखों रुपयों की लूट हो गई। लूट की रकम चार लाख रुपये बताई जा रही है. बीसी संचालक जब बैंक से रुपए निकालकर अपने बीसी सेंटर पर जा रहा था, तभी कुछ बाइक सवार लुटेरों ने बाइक में टक्कर मार दी. बीसी संचालक बाइक से गिर गया. लुटेरों ने असलहे की बट से उसे घायल कर रुपयों से भरा बैग लेकर भाग निकले.

यह खबर भी पढ़ेंः डीजीपी साहब! रंगदारी चाहिए, अगर नहीं दी तो अंजाम भुगतने को तैयार रहना...



क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि अहिरनपुरवा मोड़ के पास लूट की सूचना मिली थी. जानकारी करने पर पता चला कि सुधांशु गुप्ता बैंक ऑफ इंडिया, गोंडा शाखा से रुपए निकाल कर कटरा बाजार स्थित ग्राहक सेवा केंद्र जा रहे थे, पीछे से तीन बाइक सवार बदमाशों ने पीछा करते हुए उनकी गाड़ी में टक्कर मारकर रुपयों से भरा बैग लूट लिया. पुलिस छानबीन कर रही है, जल्दी ही लुटेरे गिरफ्तार होंगे.

Last Updated : Sep 27, 2021, 7:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details