गोंडाःजिले में छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवती के ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालने-जलाने में असफल होने के बाद चाकू से वार करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी विशाल यादव को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया. जांच में चौकाने वाला मामला सामने आया कि बाद में अपराध का साक्ष्य मिटाने व सहयोग करने की भी कोशिश की गई थी. इस मामले में अब चार अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.
बताते चलें कि थाना छपिया क्षेत्र में एक तरफा प्यार में एक युवक ने बीते दिनों युवती पर पहले ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाने का प्रयास किया और असफल होने पर युवती पर चाकुओं से वार कर दिया. इससे युवती घायल हो गई. एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि इस घटना बाद मुख्य आरोपी विशाल यादव को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जांच के दौरान इस प्रकरण में सबूतों को नष्ट करने व अपराध को छुपाकर आरोपी का सहयोग करने वाले 04 अन्य आरोपी रमेश यादव, शिल्पा यादव, पुनीत रंजन श्रीवास्तव,अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.