गोंडा: सपा सरकार में मंत्री रहे और जिले की लोकसभा सीट से सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह बलरामपुर जिले के उतरौला में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए थे. सोमवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने मंच से भाजपा के एमपी-एमएलए को कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर देख लेने की धमकी तक दे डाली.
गोंडा: पूर्व कैबिनेट मंत्री पंडित सिंह ने भाजपा सांसद को बताया स्विच ऑफ सांसद - यूपी न्यूज
जिले में सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी पंडित सिंह की बड़ी बयानबाजी एक बार फिर सामने आई है. जहां कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न करने पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को खुले मंच से देख लेने की धमकी दी. इस दौरान उन्होंने वर्तमान भाजपा सांसद को स्विच ऑफ सांसद भी कहा.
उन्होंने वर्तमान भाजपा सांसद को स्विच ऑफ सांसद करार दिया. अपने संबोधन के दौरान पंडित सिंह ने पुलिस प्रशासन को भी नहीं बख्शा. कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न होने पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को भी देख लेने की धमकी तक दे डाली. पंडित सिंह पूर्व सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री थे. उनकी छवि एक दबंग विधायक के रुप में मानी जाती रही है. साल 1996 में वह पहली बार जिले से 13वीं विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे.
इस कार्यकर्ता सम्मेलन में आचार संहिता की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई. कार्यक्रम का निर्धारित समय शाम 5 बजे तक होने के बाद भी कार्यक्रम को लगभग 20 मिनट ज्यादा तक संबोधित किया गया. पत्रकारों के पूछने पर पूर्व केबिनेट मंत्री पंडित सिंह ने कहा कि भाजपा के वर्तमान सांसद स्विच ऑफ मोड पर हैं. सेक्रेटरी सीईओ कोतवाल एसडीएम सभी लोग मिलकर भाजपा का प्रचार करने में लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी लोग सुन लें हमारे कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न होने पर उन्हें इसका अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना पड़ेगा.