गोंडा: कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन पार्ट-2 की घोषणा के बाद लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस लोगों को लॉकडाउन का पालन करवाने में जुटे हैं. वही संकट की इस घड़ी में वन माफिया हरे भरे जंगलों से बेश कीमती सागौन के पेड़ काट रहे हैं. ऐसा ही मामला गोंडा से सामने आया है. जहां वन माफिया ने सागौन के बेशकीमती पेड़ों को काट रहे हैं.
वन माफियाओं ने सागौन के बेशकीमती बोटों को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अयोध्या हाईवे के पास झाड़ियों में छुपा के रखा था. मुखबिर की सूचना पर वन विभाग के साथ पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो झाड़ियों में से सागौन के 19 बोटे बरामद हुई.
इसे भी पढ़ें-गोण्डा: मास्क की किल्लत के बाद स्वयं सहायता समूह आया सामने, 6000 मास्क बनाने का मिला ऑर्डर
वहीं वन विभाग के रेंजर अभिषेक प्रताप वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वन विभाग को लकड़ी भंडारण की सूचना मिली थी. वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो यहां पर 19 बोटा सागौन की लकड़ी बरामद हुई. आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो किसी ने नहीं बताया यह किसका है. देश में इस समय लॉकडाउन है कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है. इसलिए आसपास के लोगों से भी जानकारी नहीं हो पा रही है. जिस प्लाट में सागौन बरामद हुआ है वह किसका है इसकी जानकारी राजस्व विभाग से की जाएगी, जिसके बाद अन्य विधिक कार्रवाई की जाएगी.