गोण्डा:लॉकडाउन के चलते मजदूर भूखे मरने को मजबूर हैं. जिले में मैदानी बाबा आश्रम की तरफ से ऐसे असहाय लोगों के लिए जो भूख से परेशान हैं. मंदिर, रोडवेज स्टेशन और सड़क किनारे रह कर जीवन यापन कर रहे हैं. उन सभी को तहरी का भोजन बांटा गया. मैदानी बाबा आश्रम ने लोगों की भूख मिटाने की पहल की. इसके बाद भूखे मरने को मजबूर लोगों को खाना खाने के बाद राहत मिली.
बताते चलें कि जिले में मैदानी बाबा आश्रम की तरफ से दो टीमें बनाई हैं. ये टीमें जिले में ऐसे भूखे मजलूम लोगों तो खाना दें रहीं हैं, जिनको दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है. खाना खाकर वह लोग अपनी भूख को मिटा रहे हैं. अर्जुन कुमार नाम के एक लड़के ने बताया कि जब से कोरोना के चक्कर में बाजार बंद हुआ है तब से उनको खाना नहीं मिल रहा था. आज तहरी मिली है, जिसको खाया है तो अच्छा लग रहा है.