गोंडा/महोबा/बांदा:यूपी में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को काफी समस्या हो रही है. प्रदेश के कई जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. गोंडा जनपद भी बाढ़ की चपेट में है. बुधवार को गोंडा जिले के दो अलग-अलग स्थानों पर 2 युवक पानी में बह गए. जिसमें एक युवक का नाम बाबादीन है, वह दत्तनगर गांव में अपनी बहर के घर आया था.
बाबादीन धमारा घाट रोड पर मरी माता मंदिर के पास पानी के तेज बहाव में बह गया. वहीं, तुलसीपुर माझा गांव का राकेश भी बाढ़ के पानी में डूब गया. फिलहाल दोनों युवकों की तलाश जारी है. गोताखोरों की टीम दोनों युवकों की तलाश कर रही है. दोनों युवकों के डूबने की पुष्टि एसडीएम तरबगंज सत्रुघ्न पाठक ने की है.
महोबा में 2 बाइक सवार पानी के तेज बहाव में बहे, एक को बचाया गया
महोबा जिले के कबरई थाना क्षेत्र के लिलवाही छानी गांव के पास 2 बाइक सवार फिसलकर नगर में गिर गए. पानी का तेज बहाव होने के कारण दोनों डूबने लगे, तो आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने मदद की गुहार लगाई. पानी के तेज बहाव से एक व्यक्ति को बचा लिया. जबकि दूसरा व्यक्ति पानी में बह गया. दोनों युवक रपटा पार कर रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई और रेस्क्यू अभियान चलाया.