सरयू नदी में कटान तेज, बाढ़ का खतरा बढ़ा
गोण्डा जिले के तरबगंज तहसील के ऐली परसौली इलाके में सरयू नदी में बढ़े पानी ने परेशानी बढ़ा दी है. सरयू नदी में लगातार हो रही कटान से बांध किनारे बसे लोगों की बेचैनी बढ़ गई है. एसडीएम रजेश कुमार ने स्थानीय अधिकारियों को किसी भी समस्या से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.
गोण्डा: पहाड़ों पर हो रही तेज बारिश व बैराजों से छोड़े गए पानी से जिले में सरयू नदी के तेवर तीखे हो गए हैं. तरबगंज तहसील के ऐली परसौली इलाके में सरयू नदी से लगातार कटान हो रही है जिससे बांध के किनारे बसे लोगों की बेचैनी बढ़ गई है. सरयू की कटान से दो लोगों का घर नदी में समा गया, वहीं एक स्कूल बह चुका है. नदी गांवों को निशाना बना रही है. ऐली माझा के लोगो पर बाढ़ खतरा मंडराने लगा है.
बाढ़ के खतरे को देखते हुए ग्रामीणों ने गांव से पलायन की तैयारी शुरू कर दी है. नदी की रफ्तार ऐसे ही रही तो करनैलगंज व तरबगंज के तहसील के सैकड़ों गांव बाढ़ की चपेट में आ जाएंगे. वहीं ऐली परसौली के लकड़हन पुरवा के संतबक्श यादव व दीनदयाल का घर नदी के कटान में बह गया. इसके अलावा यहां के ननके के घर पास कटान हो रही हैं. लेखपाल अंकित वर्मा ने बताया कि लकड़हन पुरवा में घर कटने के बाद यहां के लोग ऐली परसौली के गोड़ियाना में रहने लगे हैं. तीन दिन पहले नदी के कटान से केवटाही के फूल चंद, साहब व गुरु प्रसाद का पक्का मकान बह गया था.
तहसीलदार पैगाम हैदर ने बताया कि लेखपाल के रिपोर्ट के आधार पर बाढ़ पीड़ितों की मदद की जा रही है. घरों में कटान होने से लोगों को दूसरे स्थानों पर शरण लेनी पड़ रही है. गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए तटबंध की मरम्मत का कार्य हो रहा है. बीते दिनों जिलाधिकारी मार्कंडेय शाही ने निरीक्षण कर निर्माण कार्य को और तेज करने के निर्देश दिए हैं.
इसे भी पढ़ें-गोण्डा: बाढ़ की आहट से प्रशासन चौकन्ना, अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
नदी के तेवर से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. बारिश से कार्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अभी लोगों के लिए सुरक्षित स्थान भी तैयार नहीं हो सका है. कटान तेज होने के चलते सैकड़ों लोगों के बेघर होने का संकेत मिल रहा है. एसडीएम रजेश कुमार ने स्थानीय अधिकारियों को किसी भी समस्या से निपटने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. जिससे तत्काल प्रभाव से हर संभव लोगों की मदद की जा सके.