उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोंडा : पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान मतदान अधिकारी प्रथम की मौत - up news

जिले में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान मतदान अधिकारी प्रथम बृजेन्द्र शुक्ला की तबीयत अचानक बिगड़ गई. इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

घटना की जानकारी देते सीओ सिटी.

By

Published : May 5, 2019, 11:51 PM IST

गोंडा : जिले में पोलिंग पार्टी रवाना होने से पहले अचानक तबियत बिगड़ने से मतदान अधिकारी प्रथम की मौत हो गई. मृतक बृजेन्द्र शुक्ला डायट कार्यालय में कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे. कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के कर्नलगंज में ड्यूटी लगी थी. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं डॉक्टरों ने मौत की वजह हाईपर पायरेक्सिया बताई है.

घटना की जानकारी देते सीओ सिटी.

जानें पूरा मामला

  • जिले में पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान पार्टी संख्या 1678 के मतदान अधिकारी प्रथम बृजेन्द्र शुक्ला की तबियत अचानक बिगड़ गई.
  • इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
  • जिस वक्त उनकी तबियत बिगड़ी, उस समय वे मतदान सामग्री रिसीव कर रहे थे.
  • उनकी ड्यूटी बतौर मतदान अधिकारी प्रथम करनैलगंज में लगाई गई थी.
  • पिछले 6 माह पूर्व ही चतुर्थ श्रेणी से प्रमोशन पाकर तृतीय श्रेणी में पदोन्नत हुए थे.
  • निर्वाचन आयोग ने 15 लाख मुआवजा देने की बात कही है.

बृजेंद्र कुमार चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए थे, अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. उनकों जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
-महावीर सिंह,सीओ सिटी, गोंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details