उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोण्डा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव, 25 वर्षीय युवक को किया गया आइसोलेट - कोरोना वायरस की खबरें

उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले में पहला कोरोना संक्रमित मरीज मिला है. मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय युवक तीन दिन पहले ही दिल्ली से लौटा था. जानकारी मिलते ही संक्रमित युवक को लेवल-1 हास्पिटल में आइसोलेट कर दिया गया है.

25 वर्षीय युवक को किया आइसोलेट
25 वर्षीय युवक को किया आइसोलेट

By

Published : Apr 17, 2020, 4:36 PM IST

Updated : May 28, 2020, 5:32 PM IST

गोण्डा: जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जिसकी जानकारी मिलने पर 25 वर्षीय युवक को लेवल- 1 हॉस्पिटल में आइसोलेट किया गया है. दरअसल 16 अप्रैल को युवक का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए.

जिले में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव.

जिले में कौड़िया थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव का पहला केस मिलने से हड़कंप मच गया. तीन दिन पहले दिल्ली से लौटे युवक का 16 अप्रैल को सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. संक्रमित युवक को लेवल 1 हास्पिटल में आइसोलेट कर दिया गया है.

प्रभावित गांव में बड़ी संख्या में पुलिस के जवान व अन्य विभाग के कर्मचारी लगाए गए हैं. इसके अलावा जमात से जुड़े जिन लोगों को जिले के विभिन्न मदरसों मे क्वारंटीन किया गया था, उन्हें भी एहतियातन एक बार फिर से जिला अस्पताल लाया जा रहा है और दोबारा से सैंपलिंग कराई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:-हम दवाओं के निर्यात में व्यस्त, पाकिस्तान कर रहा सिर्फ आतंक का निर्यात : सेना प्रमुख

जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमित युवक के परिवार समेत पूरे गांव को सील कर दिया गया है. एक किलोमीटर के भीतर के इलाके में बाहरी लोगों को आने-जाने से प्रतिबंधित किया गया है. इसके अलावा उसकी कान्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.
डॉ. नितिन बंसल, जिलाधिकारी, गोण्डा

Last Updated : May 28, 2020, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details